bcci-logo

बीनू मांकड़ U-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश को 105 रनों से हराया 

Posted on 2018-10-14 16:14:37 || Uploaded by Admin

बीनू मांकड़ U-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश को
105 रनों से हराया




आकाश राज के आलराउंड प्रदर्शन के दम पर बिहार ने बीनू मांकड़ U-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत 105 के अंतर से दर्ज की। दो लगातार जीत के बाद तितली तूफान के कारण दो मैचों के रद्द होने के बाद यह टूर्नामेंट का पांचवां मैच था। बिहार का अगला मैच 16 को सिक्किम के खिलाफ है।


आज के मैच में आकाश राज पहले तो बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेली, बाद में गेंदबाजी करते हुए भी 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। बिहार की ओर से शिवम् ने भी 9.4 ओवर में एक मेडेन रखते हुए 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अपूर्वा, परमजीत , रनधीर दूबे और प्रकाश ने भी एक एक विकेट प्राप्त किए।


आज बिहार टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग की जिम्मेदारी  पियूष कुमार सिंह और बिपिन सौरभ के कंधों पर थी। मैच के चौथे ओवर में बिपिन सौरभ 11 गेंद पर 11 रन बनाकर गोविंद मित्तल के गेंद पर कैच आउट हो गए।


बिपिन के आउट होने के बाद पियूष का साथ देने आए प्रकाश भी ग्यारहवें ओवर में 17 के ब्यक्तिगत स्कोर पर चंद कुमार शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।


इसके बाद आए आकाश राज और पियूष की बल्लेबाजी से लग रहा था कि दोनों हीं खिलाड़ी अपना अपना शतक जरूर पूरा करेंगे, लेकिन 37 वें  ओवर में पियूष 77 के ब्यक्तिगत स्कोर पर योरजूम शेरा की गेंद पर कार्तिक के हाथों कैच आउट हो गए, इस समय टीम का स्कोर 186 था। पियूष के आउट होने के बाद आकाश राज की शतकीय पारी और हर्ष राज 40 रन (दोनों नाबाद) के बदौलत बिहार पचास ओवर में तीन विकेट पर कुल 257 रन बनाकर अरूणाचल प्रदेश को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया।


जबाव में उतरी अरुणाचल प्रदेश टीम के ओपनर बल्लेबाज विशेख कुमार और मो. बिलाई ने जिम्मेदारी के साथ खेलना प्रारंभ किया, 22.2 ओवर में अरुणाचल का पहला विकेट विशेख कुमार (41 रन 78 गेंद) के रूप में गिरा , उसे विकेटकीपर बिन्नी ने रनधीर दूबे की गेंद पर कैच आउट कर दिया। 


दूसरी सफलता  भी इसके अगले ओवर में परमजीत के खाते में गई, जब  मोबिलाई को विकेटकीपर के द्वारा स्टंप आउट कर दिया गया। 


सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रनों की गति भी कम हो गई, 26 वेंओवर में शिवम संजय कुमार ने थामस (4 रन7 गेंद) को अपने ही गेंद पर कैच देकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।


उसके बाद कोई भी खिलाड़ी जम कर नहीं खेल पाया , और पूरी टीम 152 के स्कोर पर आल आउट हो गई।