bcci-logo

वीनू मांकड़ में बिहार ने सिक्किम को 277 रनों से हराया

Posted on 2018-10-16 13:07:43 || Uploaded by Admin


वीनू मांकड़ में बिहार ने सिक्किम को 277 रनों से हराया


जवाब में उत्तरी सिक्किम की शुरुआत काफी खराब रही , दो बल्लेबाज अन्वेष और योगेश गुप्ता ने ही दहाई का अंक पर किया। 17 वें ओवर में चौथा विकेट गिरने के बाद मानो सिक्किम की टीम ने बस पचास ओवर तक खेलने का इरादा बना लिया और नतीजा यह रहा की मेडेन पर मेडेन ओवर जाने लगे। बिहार के स्पिन गेंदबाज शिवम् ने 10 ओवर में 8 मेडेन रखते हुए मात्र तीन रन हीं दिए। शिवम् को विकेट नहीं मिल पाया , मगर उसके किफायती गेंदबाजी की चर्चा जरूर रही। सिक्किम की पूरी टीम पचास ओवर तक खेलते हुए 8 विकेट पर 77 रन ही बना पायी और बिहार इस मैच को 277 रनो से जीत लिया।

आज के मैच में पीयूष दो छक्के और 16 चौकों की मदद से 148 गेंद में 145 रन बनाकर 49 वें ओवर में शाह की गेंद पर आरिफ द्वारा कैच कर लिए गये , जबकि हर्ष राज ने हुए दो छक्के और 12 चौकों के बदौलत 91 गेंद में 115 रनो की नाबाद शानदार पारी खेल कर टीम को काफी मजबूत स्थिति में ला दिया।

आज टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे बिहार के ओपनरों ने शानदार शुरुआत दी। बिहार ने अपना 100 रन 14 वें पूरा कर लिया। 21 वें बिहार का पहला विकेट बिपिन सौरभ (60 गेंद 74 रन तीन छक्का 10 चौका) के रूप में गिरा। इसके बाद पियूष का साथ देने आये हर्ष राज ने भी जम कर बल्लेबाजी किया। हर्ष को आज प्रमोट कर तीसरे नंबर पर भेजा गया था।

पटना: पहले पीयूष और हर्ष राज (नाबाद) के शतक और बिपिन सौरभ के अर्धशतक और बाद में अपूर्वा आनंद की घातक गेंदबाजी ( 10 ओवर 5 मेडेन 12 रन और 5 विकेट ) के दम पर बिहार ने बीनू मांकड़ U-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट में आज सिक्किम को 277 रनो के अंतर से हरा कर अपना विजयी क्रम जारी रखा। बिहार की 6 मैच में यह चौथी जीत है। दो मैच तूफान के कारन रद्द हो गया था। बिहार का अगला मैच 20 अक्टूबर को मणिपुर से होगा। आज टॉस जीतकर कीट क्रिकेट ग्राउंड, भुवनेश्वर में बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम पचास ओवर में 354 रनो का विशाल स्कोर खरा कर दिया। आज के मैच में तीन परिवर्तन किया गया था। परमजीत, प्रकाश और रणधीर दुबे के जगह मुन्ना , आदर्श और नवीन को मौका दिया गया था।

अपूर्वा की घातक गेंदबाजी 12 रन देकर पांच विकेट लिए, पीयूष और हर्ष का शतक