bcci-logo

बीनू मांकड़ U-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट बिहार ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया

Posted on 2018-10-20 15:09:02 || Uploaded by Admin


बीनू मांकड़ U-19 एक दिवसीय टूर्नामेंट बिहार ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया


शिवम की गेंदबाजी , पीयूष और हर्ष राज की बल्लेबाजी के बदौलत आज वीनू मांकड़ U-19 एक दिवसीय मैच में बिहार ने मणिपुर को आठ विकेट से हरा दिया। आज के जीत के बाद बिहार सात मैच खेलकर 24 अंको के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर आ गया। बिहार का अगला मैच 24 को मिजोरम से होगा।


रेलवे स्टेडियम, भुवनेश्वर में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उत्तरी मणिपुर की शुरुआत अच्छी रही। उसके दोनों ओपनर शुभम चौहान और ह्रितिक कनोजिया के बीच 52 रनो की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को 12 वें ओवर में आकाश राज ने अपूर्वा के हाथो शुभम (41 गेंद 24 रन) को कैच आउट करवा कर तोड़ दिया। उसके बाद 20 वें ओवर में ह्रितिक कनोजिया(59 गेंद 29 रन ) को परमजीत ने विकेटकीपर के हाथो कैच आउट करवा दिया। सलामी जोड़ी के मैदान से जाने के बाद कप्तान जॉनसन ने सम्हल कर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ने की कोशिश की , मगर रन लेने के चक्कर में वो परमजीत के हाथो रन आउट हो गे। कप्तान ने 72 गेंदों पर 30 रनो की पारी खेली। कप्तान के आउट होने के बाद बिदेश ने तेजी से रन बनाना चाहा , बिदेश ने 28 गेंदों पर 29 रनो की पारी खेली, मगर प्रकाश की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इनके बाद शिवम् कुमार की घूमती हुई गेंद ने किसी को समलने नहीं दिया। शिवम् ने 9.4 ओवर में 26 रन देकर तीन बल्लेबाजों(एन जी जेमेसम, दीपक और अदेन) को आउट किया। अपूर्वा ने भी दो बल्लेबाज (रेक्स और डेनियल) को आउट कर मणिपुर की टीम को 149 रनो के योग पर पवेलियन भेज दिया।


जीत के लिए 150 रनो का पीछा करने उत्तरी बिहार की टीम के ओपनर पीयूष और बिपिन सौरभ में बिपिन(13 गेंद 10 रन) ने चौथे ओवर में ही रेक्स की गेंद पर डिनायल को कैच थमा बैठे। पीयूष का दमदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा। बिपिन के बाद हर्ष क्रीज पर आये। हर्ष और पियूष के बीच में 108 रनो की साझेदारी हुई। 27वें ओवर में हर्ष राज 71गेंद में 58 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद आकाश(35 गेंद 15 रन) और पियूष (98 गेंद 63 रन ) दोनों नाबाद ने टीम को 37वें ओवर में जीत दिला दी। मणिपुर की ओर से रेक्स और जॉनसन ने एक एक विकेट लिए।