bcci-logo

टीम की हुई घोषणा , प्रज्ञान बने कप्तान , केशव उपकप्तान बनाये गए

Posted on 2018-10-28 18:19:41 || Uploaded by Admin


रणजी के पहले मुकाबले में उत्तराखंड से भिड़ेगी बिहार की टीम

टीम की हुई घोषणा , प्रज्ञान बने कप्तान , केशव उपकप्तान बनाये गए

रणजी के रण में भाग लेने के लिए बिहार क्रिकेट की सेना तैयार है।  बिहार विभाजन  के बाद पहली बार रणजी खेल रही बिहार का पहला मुकाबला उत्तराखंड से है. यह मैच एक नवम्बर से उत्तराखंड के राजीव गाँधी स्टेडियम , देहरादून में होगा। 


रणजी टीम के खिलाड़ियों, कोच  सहित सपोर्टिंग सदस्यों को संबोधित  करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएसन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक शिवेश कुमार ने बिहार क्रिकेट   की आन बान और शान को बरक़रार रखने के लिए , अपना सर्वस्व लगा देने का मन्त्र  दिया।  श्री कुमार ने कहा की इस सत्र में बिहार की टीम का अब तक का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।  उम्मीद है की देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में भी बिहार अपने प्रदर्शन को जारी रखेगा।  इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के उपाध्यक्ष नवीन जमुआर ने कहा की मिले मौके को जीत में तब्दील कर आप सब बिहार क्रिकेट के नाम को रौशन कीजिये , आगे अभी काफी क्रिकेट खेलना है , एकाग्र होकर क्रिकेट खेलिए जीत निश्चित है। बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा की एक नवम्बर का इंतजार है, जब हम अपने सपनो को पूरा होते हुए देखेंगे। 


बिहार टीम के सभी सदस्यों पर बिहार के सभी क्रिकेट प्रेमी आम  जनता की नजर लगी हुई है , जिनके उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए टीम के सभी सदस्यों को अपना सर्वस्व लगाना होगा। 


बिहार के कोच पूर्व  अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुब्रतो बनर्जी ने कहा की मैं भी बिहार से ही देश का प्रतिनिधित्व किया हूँ  , मेरी जिम्मेदारी एक कोच और बिहारी दोनों होने के नाते बढ़ जाती है।  श्री बनर्जी ने कहा की लड़के सारे टैलेंटेड है, बिहार की टीम में भी कुछ अनुभवी खिलाड़ी है , जिन्होंने रणजी और अंतराष्ट्रीय मैच भी खेले है , इनके अनुभव का लाभ पूरी टीम को मिलेगा। हमलोग अच्छा से अच्छा करने के लिए जा रहे है, लड़के सब भी काफी उत्साहित है , टीम एक जुट होकर खेलेगी , परिणाम अच्छा ही होगा। 


बिहार के कप्तान प्रज्ञान ओझा ने कहा की हमारी टीम जीत के जज्बे को लेकर रणजी खेलने जा रही है , टीम के सभी खिलाड़ी बेहतर परिणाम देने केलिए उत्साहित है. सभी लोगो को साथ लेकर टीम को जिताना  ही हमारा एक मात्र लक्ष्य होगा।   


इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा , उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष आनद कुमार, लीगल कमिटी के सदस्य राजेश कुमार सिंह, बिहार क्रिकेट डेवलोपमेन्ट कमेटी के अध्यक्ष बिजय नारायण चुन्नू , जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मंटू , बिहार  महिला 19 एवं  23 के कोच तरुण कुमार भोला, अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष एल पी शर्मा , पैनल अंपायर डी पी त्रिपाठी , रविंद्र मोहन, मीडिया कमेटी के संयोजक संतोष झा, रणजी खिलाड़ी विष्णु शंकर , विहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृतुन्जय तिवारी , सीनियर वर्ग के सेलेक्टर प्रमुख मनोज यादव, सेलेक्शन कमेटी के सदस्य राकेश कुमार और नीरज कुमार , लाइजनिंग ऑफिसर सुनील पासवान , अरवल जिला क्रिकेट एसोसिएसन के सचिव पटवर्धन जी  समेत अनेक लोगों ने शुभकामना दी है।


बिहार की टीम इस प्रकार है : प्रज्ञान ओझा (कप्तान), केशव कुमार (उप कप्तान) बाबुल कुमारसमर कादरी , मो रहमतुल्लाह, आशुतोष अमन , अनुनय नारायण सिंह , इंद्रजीत, विकाश रंजन , कुमार रजनीश , हिमांशु हरी , विवेक मोहन , उत्कर्ष भास्कर , अभिजीत साकेत , सब्बीर खान ,


मैनेजर - प्रदीप कुमार , कोच - सुब्रतो बनर्जी , फिजिओ : डा . अभिषेक , ट्रेनर - गोपाल कुमार