bcci-logo

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार की त्रिपुरा पर इनिंग और 120 रनो से हुई जीत

Posted on 2018-10-29 12:30:03 || Uploaded by Admin

ईस्ट ज़ोन की मजबूत माने जानेवाली त्रिपुरा की टीम को आज बिहार ने इनिंग और 120 रनो के अंतर से हरा कर , विजय मर्चेंट U-16 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला जीत लिया।  आज की जीत के बाद बिहार पॉइंट टेबल में दो अंको का सुधार करते  हुए ईस्ट ज़ोन में नंबर दो पर पहुँच गया। त्रिपुरा की टीम स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में कल के स्कोर पांच विकेट पर 53 रनो से आगे  खेलना शुरू किया मगर आर्या के घातक गेंदबाजी के सामने , त्रिपुरा की एक न चली , और त्रिपुरा की पूरी टीम 102 रन बना कर आल आउट हो गयी. बिहार की ओर से पहली पारी में चार विकेट लेने वाले रौशन ने दूसरी पारी में भी त्रिपुरा के दो खिलाड़ियों को आउट कर दिया। त्रिपुरा की दूसरी पारी को समेटने में आर्या का बड़ा योगदान रहा , आर्या ने त्रिपुरा के कुल चार खिलाड़ियों को आउट किया।  त्रिपुरा की पहली पारी में भी आर्या ने दो विकेट लिए थे।  बिहार की और से अर्णव को दो तथा प्रशांत और आदित्य को एक एक विकेट प्राप्त हुए। बिहार का अगला मैच 2 नवम्बर से झारखण्ड के साथ , धनबाद  में होगा । 

 इस जीत पर  इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा , उपाध्यक्ष नवीन जमुआर, सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष आनद कुमार, लीगल कमिटी के सदस्य राजेश कुमार सिंह,  लाइजनिंग ऑफिसर सुनील पासवान बिहार क्रिकेट डेवलोपमेन्ट कमेटी के अध्यक्ष बिजय नारायण चुन्नू , जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मंटू , बिहार  महिला 19 एवं  23 के कोच तरुण कुमार भोला, अंपायरिंग कमेटी के अध्यक्ष एल पी शर्मा , पैनल अंपायर डी पी त्रिपाठी , रविंद्र मोहन, मीडिया कमेटी के संयोजक संतोष झा, रणजी खिलाड़ी विष्णु शंकर , विहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृतुन्जय तिवारी , सीनियर वर्ग के सेलेक्टर प्रमुख मनोज यादव, सेलेक्शन कमेटी के सदस्य राकेश कुमार और नीरज कुमार  समेत अनेक लोगों ने शुभकामना दी है।