वीनू मांकड़ U-19 टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल में आज बिहार की टीम जीत के करीब पहुंच कर 16 रनो से हार गयी। वी सी ए स्टेडियम, सिविल लाइंस, नागपुर में खेले गए क्वाटर फाइनल में आंध्र प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैशला किया। तीसरे ओवर में ही बिहार के गेंदबाज रणधीर दुबे ने आंध्र के ओपनर वी कृष्णा को मात्र 4 रन के व्यक्तिगत योग पर विकेट कीपर के हाथो कैच करवा कर आंध्र को पहला झटका दे दिया। इसके बाद हर्ष वर्धन का साथ देने आये नितेश रेड्डी ने पारी को सम्हालने का प्रयास किया , दोनों के बीच साझेदारी भी लम्बी हो रही थी मगर शिबम कुमार ने दोनों को आउट कर के जोड़ी को तोड़ दिया। उसके बाद सुब्रमण्यम और संदीप के अर्धशतक के बदौलत आंध्र प्रदेश की टीम पचास ओवर में सात विकेट पर 263 रनो का स्कोर खड़ा किया। बिहार की ओर से अपूर्वा ने तीन और रणधीर तथा शिवम् ने दो- दो विकेट लिए।
जबाब में उतरी बिहार की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही , बिहार का पहला विकेट बारहवें ओवर में 74 रनो के स्कोर पर बिपिन सौरभ(31 गेंद 44 रन) के रूप में गिरा। इसके बाद ओपनर पियूष(72 गेंद 42 रन) का साथ देने आये हर्ष राज(60 गेंद 47 रन), आकाश राज(76 गेंद 60 रन) ने काफी बढ़िया बल्लेबाजी की , मगर बिहार के तीन खिलाड़ी ( हर्ष, बिन्नी और अपूर्वा ) के रन आउट होने के कारण बिहार लक्ष्य के करीब पहुंच 16 रनो से हर गया. आंध्र की और से नितेश , दुर्गकुमार, सात्विक और सुब्रमण्यम ने एक एक विकेट प्राप्त किये।