एक दिसंबर को नागालैंड के खिलाफ एक दिवशीय मैच खेलेगी
बाइस वर्षो के बाद बिहार में होने वाली रणजी मैच में मुख्य अतिथिके रूप में आये बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज बिहार की सीनियर महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों केसाथ फोटो शेषन में शामिल होकर उन्हें जीत की शुभकामना दी। इस अवसर उप मुख्यमंत्रीके अलावा कला संस्कृति युवा कल्याण एवं खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि , बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक एवं कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा , पूर्व अंतराष्ट्रीय अम्पायर एल पी वर्मा , संयुक्त बिहार बीसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अलोक राज , आईपीएस , बिहार क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा , उपाध्यक्ष नवीन जमुआर , सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह , पूर्व रणजी खिलाड़ी अमीकर दयाल , डी पी त्रिपाठी , बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएसन के सचिव संजय कुमार आदि उपस्थित थे। बिहार का पहला मैच एक दिसंबर को कटक में नागालैंड के खिलाफ है।
टीम इस प्रकार है: नीशत फातिमा - कप्तान , अमीषा कुमारी अंशु , अंजली कुमारी पांडेय , श्रद्धा सक्सेना , पूजा कुमारी (एक), पूजा कुमारी (दो) , ब्यूटी कुमारी , स्वेता कुमारी , सरिता कुमारी , अनामिका राज , रचना कुमारी , रिमझिम , अर्चना कुमारी (एक) , अर्चना कुमारी (दो) , अंजना कुमारी
मैनजेर : श्वेता सिंह , कोच - संजय रंजन , फिजिओ : डा. लक्ष्मी राठौर , ट्रेनर - चन्दन कुमार इस बात की जानकारीबिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह नेदी।