कप्तान और उपकप्तान की जिममेवारी भी बदली
उत्तराखंड के खिलाफ 16 दिसंबर से स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में होने वाले सीके नायडू u-23 टूर्नामेंट में सचिन कुमार सिंह को कप्तान बनाया गया है। ज्ञात हो की सचिन ने अब तक पुरे टूर्नामेंट में बेहतर ऑल राउण्ड प्रदर्शन किया है। जबकि शकिबुल गनी को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में बिभूति भास्कर और दानिस आलम के जगह यश्शवी ऋषभ और रणजी टीम के सदस्य रहे विवेक मोहन को शामिल किया गया है। इस प्रकार है :
1. शकीबुल गनी (उपकप्तान).2. सचिन कुमार सिंह (कप्तान).3. अनमोल कुमार बोनी. 4. यश्शवी ऋषभ.
5. शब्बीर खान.6. शशि आनंद .7. मनमोहन .8. रिशभ राज. 9. दीलीप पटेल.10. सोनू कुमार गुप्ता.
11. मयंक मेहता.12. त्रिपुरारी केशव. 13. प्रशांत.14. विकास झा.15.. विवेक मोहन.
मैनेजर- रणवीर मेहता, कोच- अजय रात्रा, सहायक कोच : विष्णु शंकर , फिजीयो : डा. कुंदन, ट्रेनर: अखिलेश शुक्ला
उत्तराखंड की टीम इस प्रकार है : अजीत सिंह रावत (कप्तान), पियूष जोशी , सागर रावत , कमलेश कन्याल , सौरभ चौहान , विजय शर्मा , दिनेश पवार , सुनील सिंह बिष्ट , हिमांशु बिष्ट , ए तिवारी , विशाल डंगवाल , प्रदीप चमोली , निखिल पुंडीर , प्रमोद रावत , हरजीत सिंह ,
मैनेजर : पवन कुमार पाल, कोच : वी वेंकटराम , फिजिओ ; देशराज सिंह चौहान , ट्रेनर : एच गणेश
मैच के लिए इक़बाल सिद्दीकी को रेफरी तथा अरुण बासा , सुमित बंसल को बीसीसीआई द्वारा अंपायर बनाया गया है।
इस बात की जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने दी।