आदेशनुसार, सूचित किया जाता है कि वर्षा के कारण दिनांक 23 अगस्त 2021 को शाखा मैदान और मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में चल रहे महिला और पुरुष U-19 वर्ग के ट्रायल को स्थगित करने के उपरान्त जारी संसोधित अधिसूचना निम्न है:
वर्ग: U 19 पुरुष
दिनांक: 24 अगस्त 2021
स्थान: इंडोर स्टेडियम, क्रिकेट एकेडमी ऑफ पाठान्स, खगौल,
समय: 8 बजे सुबह से।
वर्ग: महिला (सीनियर एवं U-19)
दिनांक: 25 एवं 26 अगस्त 2021
स्थान: इंडोर स्टेडियम, क्रिकेट एकेडमी ऑफ पाठान्स, खगौल,
समय: 8 बजे सुबह से।
शेष पूर्व के अधिसूचना के अनुसार।
धन्यवाद।
मनीष राज
सीईओ, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन