bcci-logo

Notifictaion


खिलाड़ियों एवं पूर्व-खिलाड़ियों के लिए अत्यावश्यक अधिसूचना

Posted on 02 Sep, 2021 20:37 || Uploaded by Admin

 

क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेटर, कोच, फिजियो एवं अन्य सपोर्ट स्टाफ जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में  वर्तमान में सेवा दे रहे हैं या पूर्व में दे चुके हैं तथा मैच आफिसियल्स , को सूचित किया जाता है कि असामाजिक तत्वो के द्वारा खिलाड़ियों को गुमराह करने और उनसे ठगी करने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है।

इसी क्रम में विगत दिनों प्रेम रंजन पटेल के द्वारा 4 और 5 सितंबर को मोइनुल हक़ स्टेडियम के बाहरी परिसर में मनोज जी के कैंप में U-19 पुरुष और महिला वर्ग के ट्रायल की घोषणा सोशल मीडिया पर की गई है, जो की पूरी तरह से अवैधानिक है और सुप्रीम कोर्ट से अधिसूचित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान के विरुद्ध है। इस प्रकार के अवैध आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ी और ट्रायल में सहयोग करने वाले व्यक्तियों के इस क्रिया कलाप को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान का उलंघन माना जाएगा।

आप तमाम क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेटर, कोच, फिजियो एवं अन्य सपोर्ट स्टाफ जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में वर्तमान में सेवा दे रहे हैं या पूर्व में दे चुके हैं सपोर्ट स्टाफ, मैच आफिसियल्स से अपील की जाती है कि, इस प्रकार के किसी प्रकार के आयोजन में भाग नहीं लें।

अत क्रिकेट से जुड़े किसी भी गतिविधियों से सम्बद्ध व्यक्ति अगर इस प्रकार के गतिविधियों में संलिप्त पाये जाते हैं, तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन उनपर संविधान मे वर्णित धाराओं के तहत सख्त अनुशासनात्मक कारवाई करने को बाध्य होगी।

 

ह०/-

संजय कुमार सिंह

जिला संघो के प्रतिनिधि सह इंचार्ज क्रिकेट एक्टिविटी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन