bcci-logo

Notifictaion


दिनांक 25 मार्च 2022 को आहुत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष आम सभा का शुद्धिपत्र

Posted on 16 Mar, 2022 16:16 || Uploaded by Admin

 

दिनांक 25 मार्च 2022 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष आम सभा, होटल गोल्डन सनराइज पाटलिपुत्रा, पटना में दिन के एक बजे से आहुत की गई है। इस आमसभा में निम्नलिखित बिंदुओं पर विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।

 

  1. पूर्व में आहुत सभायो की संपुष्टि ।
  2. पटना उच्च न्यायालय के दिनांक 2 मार्च 2022 के आदेश में वर्णित बिंदुओं पर विमर्श और निर्णय।
  3. कोषाध्यक्ष के रिपोर्ट पर विमर्श और निर्णय।
  4. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आगामी चुनाव पर विमर्श और निर्णय।
  5. आगामी सीजन के लिए कोच, चयनकर्ताओं, ट्रेनर, फिजियो सहित अन्य सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति/ प्रतिनियुक्ति हेतु विमर्श और निर्णय।
  6. अध्यक्ष के अनुमति से अन्य मामले।

 

धन्यवाद्

 

ह०/-

राकेश कुमार तिवारी

अध्यक्ष सह कार्यकारी सचिव

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

बिहार, पटना