bcci-logo

Notifictaion


बीसीसीआई की घरेलू मैच महिला T-20 मैच के टीम चयन हेतु ट्रायल की अधिसूचना

Posted on 27 Mar, 2022 20:43 || Uploaded by Admin

 

निर्देशानुसार सूचित करना है कि बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिलाओं की T-20 मैच के बिहार टीम के चयन के लिए दिनांक 30 और 31 मार्च को क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार, मोइनुल हक स्टेडियम परिसर, पटना में सुबह 9:00 बजे से ट्रायल प्रारंभ होगा।

दिनांक 30 मार्च को जिन-जिन जिलों का ट्रायल होना है वह निम्न है:

पटना, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, वैशाली, अरवल, गोपालगंज, सारण, सिवान, पश्चिमी चंपारण, बक्सर और भोजपुर ।

शेष बचे हुए सभी जिलों का ट्रायल 31 मार्च को होंगे।

ट्रायल में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ से प्राप्त अनुमोदन पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड एवं माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड के साथ आना अनिवार्य है।

इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री कौशल तिवारी मोबाइल नंबर-7004050400, पर संपर्क कर सकते हैं।

 

ह०/-

मनीष राज

सीईओ

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन