वाद संख्या OMB 12/2021, जिया इकबाल वनाम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एवं अन्य के मामले में दिनांक:13.04.2022 को माननीय लोकपाल महोदय के द्वारा एक आदेश पारित किया गया है, जिसके आलोक में अवकाश प्राप्त न्यायिक पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठन किया जा रहा है। इस कमेटी के द्वारा जिला संघों से संबद्ध, वोटिंग अधिकार रखने वाले क्लबों के वैधानिकता की जांच कर वोटिंग अधिकार रखने वाले क्लबों की सूची को अंतिम रुप दिया जाएगा। यह कमेटी माननीय लोकपाल महोदय के आदेश के आलोक में कार्यों को निष्पादित करेगी।
दिनांक 08-02-2021 को आहूत कमेटी ऑफ मैनेजमेंट मे लिए गए निर्णय के अनुपालन मे एक कमेटी का गठन किया था, इस कमेटी को जिला संघों के प्रपत्रों की जांच कर वेबसाइट पर प्रसारण हेतु स्वीकृति देनी थी।
इस कमेटी के चेयरमैन टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन को बनाया गया था, जबकि सदस्य के रूप में पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण मुरारी प्रसाद और सहरसा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल बनर्जी को नामित किया गया था।
9 अक्तूबर 2021 को आहूत ए जी एम में उपरोक्त कमेटी को संपुष्ट करते हुए, इस कमेटी सहित किसी भी कमेटी / सब कमेटी के गठन / पुनर्गठन के लिए अध्यक्ष को प्रदत्त अधिकार / शक्ति का प्रयोग करते हुए तथा बिहार क्रिकेट के वरिष्ठ सहयोगियों और पदाधिकारियों की सहमति एवं विधि सलाह के पश्चात माननीय लोकपाल महोदय के आदेश के अनुपालनार्थ श्री नन्द कुमार श्रीवास्तव (अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जा रहा है। कमेटी का स्वरूप निम्नलिखित है:
पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्री कृष्ण मुरारी प्रसाद की नियुक्ति विधि सलाहकार / न्यायमित्र के रूप में की जा रही है।
कमेटी के चेयरमैन, संयोजक, सदस्य और विधि सलाहकार के मानदेय और भत्ते इस प्रकार होंगे:
मानदेय और भत्ते की घोषणा, कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की आगामी बैठक में अनुमोदन की प्रत्याशा में की जा रही है।
ह/०
राकेश कुमार तिवारी
(अध्यक्ष)
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना, बिहार