लोकपाल के आदेश के आलोक में गठित त्रिसदस्यीय कमेटी की बैठक चेयरमैन नंद कुमार श्रीवास्तव (अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) की अध्यक्षता में दिनांक 25 जून 2022 को अपराहन 4:00 बजे हुई। यह बैठक चेयरमैन के आवास पर आहुत की गई। इस बैठक में चेयरमैन के अलावा कमेटी के संयोजक संजय कुमार सिंह और सदस्य बादल कुमार उपस्थित रहे। बैठक में जिला संघों के द्वारा प्रपत्र समर्पित करने के लिए दिए गए समय की समाप्ति के बाद भी कुछेक जिला संघों के द्वारा प्रपत्र समर्पित नहीं किए जाने पर चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की 29 जून 2022 बुधवार के अपराहन 4:00 बजे तक अगर शेष बचे हुए जिला संघों के द्वारा, मांगे गए प्रपत्र समर्पित नहीं किए जाते हैं, तो उस स्थिति में यह मान लिया जाएगा की उक्त जिला संघ के पास प्रपत्र उपलब्ध नहीं है।
इस परिस्थिति में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में उपलब्ध प्रपत्र के आधार पर कमेटी के द्वारा उक्त जिला के क्लबों के संदर्भ में निर्णय लिया जाएगा।
सूचित हो की 29 जून 2022 के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा
आदेशानुसार जारी...
नंद कुमार श्रीवास्तव
चेयरमैन
(अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश)