पटना जिला क्रिकेट संघ के संबंध में गठित अस्थाई क्रिकेट सह प्रबंधन कमेटी, पूर्व में दिनांक 24 जून 2022 के विज्ञप्ति में उल्लेखित अंतिम पंक्ति में 'चुनाव पूर्ण होने तक कार्य करेगी" के स्थान पर “माननीय लोकपाल के द्वारा मामला संख्या BCA/OMBUD- 12, 13, 14 of 2021, जिया इकबाल बनाम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन एवम अन्य में दिनांक 13 अप्रैल 2022 के अनुसार श्री नंद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित 3 सदस्य समिति के द्वारा पटना जिला क्रिकेट संघ में मतदाता सूची के सत्यापन के बाद गठित होने वाली अस्थाई समिति के गठन तक कार्य करेगी" पढ़ा जाए।
ह०/-
मनीष राज
सीईओ