bcci-logo

Notifictaion


कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक की सूचना, (नोटिस)

Posted on 14 Jul, 2022 23:00 || Uploaded by Admin

बिहार क्रिकेट एसोशिएसन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक दिनांक: 17 जुलाई 2022, दिन रविवार को 46, पाटलीपुत्रा,कालोनी, पटना-800013 में दिन के 1 PM से आहुत की गई है।

इस बैठक में जिन बिंदूओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाऐंगें वो निम्न है:

1- कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व की बैठको की संपूष्टि।

2- सत्र 2022- 23 हेतु विभिन्न टीमों के लिए सिलेक्टर्स, कोच, फिजियो, ट्रेनर, मसाजर आदि की नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पर विमर्श और निर्णय।

3- पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों की विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु विमर्श और निर्णय।

4- आगामी सीजन हेतु पटना सहित बिहार के सभी जिलों में 10 (दस) टर्फ विकेट वाले क्रिकेट मैदान की उपलब्धता पर विमर्श- और निर्णय ।

5- बिहार क्रिकेट एसोशिएसन के आगामी चुनाव पर विमर्श और निर्णय।


6- लेखा मामलों पर चर्चा और निर्णय।

7- सी ई ओ की रिपोर्ट पर चर्चा और निर्णय।

8- अध्यक्ष के आदेश से अन्यान्य विषयों पर चर्चा और निर्णय।

 

ह०/-

राकेश कुमार तिवारी

अध्यक्ष

बिहार क्रिकेट एसोशिएसन

पटना, बिहार