bcci-logo

Notifictaion


सत्र 2022- 2023 के लिए सीनियर पुरुष वर्ग का कैंप का तिथि परिवर्तन एवं इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची

Posted on 22 Aug, 2022 18:48 || Uploaded by Admin

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा दिनांक 23.08.2022 से सीनियर वर्ग का कैंप आयोजित किया गया था। इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि मौसम की प्रतिकूलता के कारण इस कैंप को 1 सितंबर से तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा।

इन कैंप के लिए खिलाड़ियों के नाम नीचे दिया गया है जिनके चयन का आधार निम्न हैं:

1- विगत सत्र 2021-22 में सीनियर बीसीसीआई के द्वारा आयोजित मुस्ताक अली टी-20, विजय हजारे एक दिवसीय टूर्नामेंट तथा रणजी ट्राफी के मैचों के टीम के सदस्य रहे खिलाड़ी। 

2- हाल के दिनों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित हेमन ट्राफी के सभी मैचों में छह विकेट से अधिक लेने वाले खिलाड़ी तथा 150 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी।

नोट: अगर किसी भी खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन उपरोक्त स्तर का हुआ है, तथा उनका नाम इस सूची में नहीं आया हो तो वो अपने प्रदर्शन की विवरण के साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल bca@biharcricketassociation.com पर सूचित करें, उनका नाम शीघ्र जोड़ा जाएगा।

 

आदेशानुसार जारी

 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

 

Click Here for a List of Players at various Camps and Dates.