bcci-logo

Notifictaion


सूचना

Posted on 22 Dec, 2020 15:11 || Uploaded by Admin

सूचना


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नाम पर भ्रम फैलाने वाले तत्वों तथा बर्खास्त सचिव के बहकावे में आकर कुछ खिलाड़ियों तथा मैच ऑफिसियल का एन्टी एसोसिएशन गतिविधियों में भाग लेना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
सूत्रों से शिकायत मिल रही है कि कुछ राज्य स्तरीय खिलाड़ी और बीसीए पैनल के अंपायर भी इन गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।

सूचित करना है कि पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में दिनांक 23 दिसंबर, 2020 को 11 बजे से सैयद मुश्ताक़ अली T20 के लिए बिहार टीम के चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु गत सीजन में बिहार की तरफ से रणजी,विजय हज़ारे, सैयद मुश्ताक़ अली में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही अंडर-23 और 19 के टॉप परफ़ॉर्मर को भी बुलाया गया है।

संबंधित खिलाड़ियों को सूचित करना है कि सूचित स्थान और समय के अलावा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की चयन प्रक्रिया अन्य किसी स्थान पर आयोजित नही है। सूचित चयन प्रक्रिया में भागलपुर केंद्र और खगरिया केंद्र से शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे।

 बीसीए से सम्बद्ध किसी भी खिलाड़ी अथवा मैच ऑफिसियल के किसी गैर संवैधानिक और गलत संस्था के आयोजन/ ट्रायल/मैच में शामिल होने पर उचित अनुशासनात्मक कारवाई की जायेगी।

-आदेशानुसार-

मनीष राज

मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन