bcci-logo

Notifictaion


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सभी हितधारकों के लिए अति-आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सूचना

Posted on 01 Mar, 2023 22:22 || Uploaded by Admin

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सभी हितधारकों को सूचित करना है कि दिनांक 28-08-2022 के वार्षिक आम सभा जो की 25-09-2022 को पूर्ण हुई थी, जिसमे श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह की बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नैतिक अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई थी एवं माननीय लोकपाल का अधिभार भी दिया गया था। दिनांक 30 दिसम्बर 2020 एवं 02 जनवरी 2023 को संपन्न हुई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के बैठक में लिए गए निर्णय तथा 12 फ़रवरी 2023 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के विशेष आम-सभा में लिए गए निर्णय को सही मानते हुए एवं सम्मान करते हुए, दिनांक 28-02-2023 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नैतिक अधिकारी एवं लोकपाल से सम्बंधित सभी संचिका (सभी लंबित एवं निष्पादित केसो के फाइल्स) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय लोकपाल सह इन्चार्ज नैतिक अधिकारी, श्री नवल किशोर सिंह के प्रतिनिधि को मनीष राज (सीईओ, बीसीए) के मौजूदगी मे हस्तगत करवा दिया गया है। साथ ही साथ पूर्व-नैतिक अधिकारी श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने माननीय लोकपाल सह इन्चार्ज नैतिक अधिकारी, श्री नवल किशोर सिंह एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उज्वल भविष्य की कामना की है। (पत्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करे)

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय लोकपाल एवं इन्चार्ज नैतिक अधिकारी, श्री नवल किशोर सिंहश्री नवल किशोर सिंह के निर्देशनुसार आप सभी को सूचित करना है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय लोकपाल एवं नैतिक अधिकारी से सम्बंधित सभी लंबित या नए केस के लिए माननीय लोकपाल एवं इन्चार्ज नैतिक अधिकारी, श्री नवल किशोर सिंह को ombudsman@biharcricketassociation.com पर संपर्क करे। जिससे वादों (केसो) की सुनवाई एवं निष्पादन स-समय हो सके।

 

धन्यवाद्

 

(मनीष राज)

सीईओ, बीसीए