bcci-logo

Notifictaion


निलंबन/ निष्कासन की सूचना

Posted on 12 Aug, 2020 12:26 || Uploaded by Admin

पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की छवि को धूमिल करने, गांधी मैदान थाना पटना के कांड संख्या 122/ 2019 में प्राथमिकी अभियुक्त होने, महिला क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा इनके पुत्र के विरुद्ध शोषण का आरोप तथा जिला संघों को दिग्भ्रमित करने के विभिन्न आरोपों पर

" सदन ने गहन विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय किया कि श्री रवी शंकर प्रसाद सिंह ने 18 जून 2020 को भेजे गए कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया तथा आरोप के विरुद्ध स्पष्टीकरण देने की जगह उल्टा मुकदमा करने की धमकी देना बिल्कुल

अस्वीकार्य है| अतः जिस प्रकार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डी.पी. त्रिपाठी, नीरज कुमार, मनोज यादव तथा राकेश सिन्हा को निलंबित करने का निर्णय किया गया था उसी निर्णय की एकरूपता को बरकरार रखते हुए उन्हें संघ के किसी गतिविधि में भाग लेने अथवा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और/ या इससे संबद्ध किसी सदस्य जिला संघ के किसी आयोजन और/ या गतिविधियों में, अगले 6 साल और/ या गांधी मैदान, पटना थाना कांड संख्या 122/ 2019 के विधि सम्मत निष्पादन में बरी होने तक, पूर्ण रोक लगाते हुए तथा एसोसिएट सदस्यता से निलंबित करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया|" सदन ने इस निर्णय की चर्चा लीगल कमिटी के अध्यक्ष व सदस्यों से करके यथोचित निष्पादन के लिए अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी व कार्यकारी सचिव श्री कुमार अरविंद को अधिकृत किया|

सदन ने इस निर्णय की सूचना से माननीय लोकपाल, एथिक्स ऑफिसर तथा सभी संबंधितो को अवगत कराने का भी निर्देश दिया|