bcci-logo

Notifictaion


आवश्यक सूचना

Posted on 09 Aug, 2020 10:16 || Uploaded by Admin

5 सदस्यीय जांच समिति की प्रतिवेदन को स्वीकार करते हुए सदन ने सर्वसम्मति से श्री संजय कुमार (कार्यमुक्त सचिव) को 6 वर्षों के लिए बर्खास्त करने का निर्णय किया| सदन के एतद् सर्वसम्मत निर्णय के विरुद्ध कोई मतभेद नहीं आया| यह भी निर्णय किया गया कि इसकी सूचना माननीय लोकपाल, एथिक ऑफिसर, बी. सी. सी. आई., संबंधित बैंक तथा अन्य संबंधीतो को आवश्यक सूचना व कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाए|

उक्त निर्णय के आलोक में माननीय लोकपाल, एथीक ऑफीसर, बी. सी. सी. आई. बैंक ऑफ इंडिया को अंतरिम सूचना भेजी जा चुकी है| बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध सभी सदस्य जिला संघों, खिलाड़ियों, मैच ऑफिशियल, स्टाफ-अधिकारी व अन्य संबंधितो को भी सूचना दी जा रही है कि श्री संजय कुमार (कार्यमुक्त सचिव) अब बी.सी.ए. से बर्खास्त हैं तथा उनसे या /और biharcricketassociation@gmail.com और biharcricricketassociation.in पर/ से किया गया कोई भी संवाद गैर संवैधानिक तथा गैर अधिकारी माना जाएगा| बिहार क्रिकेट एसोसिएशन श्री संजय कुमार से या द्वारा किए गए किसी भी संवाद या कार्य के लिए जिम्मेवार नहीं होगी|