bcci-logo

TIE-SHEET FOR RANDHIR VERMA UNDER-19 (BOYS) KNOCK OUT CRICKET TOURNAMENT 2017-18

Posted on 2018-05-29 18:43:05 || Uploaded by Admin



टिप्पणी:

१.   सभी जिला सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपने अपने जिला के खिलाड़ियों की सूची ०२ जून २०१८ तक अपने निबंधित ईमेल से बी.सि.ए. को जरुर से भेज दें |

२.   सभी जिला सदस्य अपने खिलाड़ियों की निम्नलिखित कागजातों की जाँच अवश्य करलें :

(I)        खिलाड़ी बिहार राज्य का वासी हो और इसके समर्थन में निम्नलिखित कागजात देना होगा:

     (क) आधार कार्ड

     (ख) माता-पिता का वोटर पहचान कार्ड

(II)   सभी खिलाड़ियों का जनम ०१ सितम्बर १९९९ को या उसके बाद का होना चाहिए और इसके समर्थन में खिलाड़ियों को निम्नलिखित कागजात देना होगा:

(क)             नगर निगम या बिहार सरकार दूवारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र

(ख)             खिलाड़ी जिस वर्ग में पढ़ रहे हों उस वर्ग के निचे के तीन वर्गों का विद्यालय अंक तालिका – उद्धरण के लिए यदि खिलाड़ी वर्ग ९ में पढ़ रहे हैं तो उनको वर्ग ८, ७ एवं ६ की विद्यालय अंक तालिका देना होगा. जो खिलाड़ी वर्ग १० पास कर लिए हैं तो उनको बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र देना अवश्यक होगा.

()       सभी खिलाड़ियों (यदि खिलाड़ी नाबालिक हैं तो उनके पिता या माता और दुर्भाग्यवश माता-पिता नहीं हैं तो करीबी रिश्तेदार) को एक शपत पत्र इस आशे का देना होगा कि खिलाड़ी बी.सि.ए. के अतिरिक्त किसी दुसरे एसोसिएशन से निबंधित नहीं हैं.

 

·        जो खिलाड़ी सत्र २०१७-१८ में बिहार टीम का हिस्सा रहे हैं और बी.सि.ए. से निबंधित हैं उनको सभी प्रकार के कागजात जांच से छुट होगा.

 

(४)  यदि मैच दिन पर किसी खिलाड़ी के विरुद्ध उसके उम्र, अधिवास और निबंधन से सम्बंधित कोई विरोध होता है तो भी मैच अपने समय से शुरू होगा. विरोध पत्र और खिलाड़ी, जिसके विरोध में विरोध पत्र दिया गया है, के द्वारा दिया गया जवाब को बी.सि.ए. के द्वारा जाँच कराया जायेगा. यदि विरोध करने वाली टीम का कथन सत्य पाया गया और वह टीम मैच हर गयी है तो भी उस टीम को जीता हुआ माना जायेगा और वह टीम जिनके खिलाड़ी के विरुद्ध आरोप था को हारा हुआ माना जायेगा. विरोध करने वाली टीम को प्रत्येक खिलाड़ी के लिए १००० रूपये जमा करना होगा जो आरोप सत्य पाए जाने पर लौटा दिया जायेगा. विरोध पत्र मेजबान एसोसिएशन को देना होगा और उसकी प्रतिलिपि विरोधी टीम के कप्तान / कोच / मेनेजर को देना होगा. विरोध पत्र मैच समाप्ती के ३० मिनट तक ही दायर किया जा सकेगा.

 

(५)  मैच के नियम:

     (क)  मैच की एक पारी (फाइनल को छोर कर) ५० ओवर के होंगे. फाइनल मैच दो दिवसये होंगे.

(ख)  मैच (फाइनल को छोर कर) का समय ०७:०० बजे सुबह से १०:३० बजे पूर्वाहन तक फिर ११:१५ बजे पूर्वाहन से ०२:४५ बजे अपरहण तक; ४५ मी. का लंच रहेगा.

फाइनल मैच का समय ०७:३० बजे सुबह से १०:३० बजे पूर्वाहन तक, ११:०० बजे पूर्वाहन से १२:३० बजे अपरहण तक और फिर ०२:३० बजे अपरहण से ०४:३० बजे अपरहण तक. (१०:३० बजे सुबह से ११:०० बजे पूर्वाहन तक आराम ब्रेक; ग्रीष्म और लंच ब्रेक १२:३० बजे अपरहण से ०२:३० बजे अपरहण तक)

Note: .  मैच दिन के तापमान को देखते हुए, अंपायर मैच के समय को इस तरह बदल सकते हैं जिससे खिलाड़ियों को जायदा से जयादा ड्रिंक्स ब्रेक मिले और मैच को पर्याप्त लाइट रहने तक बढाया जा सकता है.

           

            ()       टूर्नामेंट समिति के द्वारा मंजूर की गयी बॉल्स से मैच खेला जायेगा.

 

६.       मेजबान जिला सदस्य को निम्नलिखित वयवस्था करनी होगी:

     (क)  दौरा करने वाली टीम के सदस्य और अंपायरों के रहने की वयस्था, मैच दिन से एक दिन पहले से.

     (ख)  दौरा करने वाली टीम के सदस्य और अंपायरों को नास्ता, दिन का खाना एवं रात का खाना का वयवस्था.

     (ग)  मैच दिन के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी एवं एनर्जी ड्रिंक्स की वयवस्था.

 

७.   अंपायरों को उनकी पारिश्रमिक का भुगतन मेजबान जिला सदस्य को, अंपायरों से बिल लेने के बाद करनी है.

८.   सभी मैच MR. VINAY JHA; MD. CHAND एवं MR. NAYAR ALI अंपायरों के द्वारा कराया जायेगा.

BIHAR CRICKET ASSOCIATION

[AFFILIATED TO THE BOARD OF CONTROL FOR CRICKET IN INDIA]

TIE-SHEET FOR RANDHIR VERMA UNDER-19 (BOYS) KNOCK OUT CRICKET TOURNAMENT 2017-18

MATCH No.

DATE

BETWEEN

ZONE

VENUE

01

03.06.2018

MADHUBANI

SAHARSA

NORTH

PURNEA

02

04.06.2018

AURANGABAD

BHOJPUR

SOUTH

PURNEA

03

05.06.2018

BHAGALPUR

KATIHAR

EAST

PURNEA

04

06.06.2018

MUZAFFARPUR

SIWAN

WEST

PURNEA

05

07.06.2018

PATNA

NAWADA

CENTRAL

PURNEA

06

08.06.2018

WINNER OF MATCH No.4

WINNER OF MATCH No.02

-----------------

PURNEA

07

09.06.2018

WINNER OF MATCH No.01

WINNER OF MATCH No.03

-----------------

PURNEA

08

10.06.2018

WINNER OF MATCH No.06

WINNER OF MATCH No.05

-----------------

PURNEA

09

FINAL

11th & 12th June 2018

WINNER OF MATCH No.07

WINNER OF MATCH No.08

-----------------

PURNEA