१. सभी खिलाड़ियों
को यह सुचित किया जाता है की Under
19 age group के
लिए खिलाड़ियों का जन्म ०१.०९.१९९९ और Under
16 age group के लिए खिलाड़ियों का जन्म ०१.०९.२००२ को या उसके
बाद की तिथि में होनी चाहिए.
२. सभी जिला सदस्य अपने खिलाड़ियों
की निम्नलिखित कागजातों की जाँच अवश्य करलें :
(I) खिलाड़ी बिहार राज्य का वासी हो और इसके
समर्थन में निम्नलिखित कागजात देना होगा:
(क)
आधार कार्ड
(ख)
माता-पिता का वोटर पहचान कार्ड
(II) सभी खिलाड़ियों का जनम ०१
सितम्बर १९९९ को या उसके बाद का होना चाहिए और इसके समर्थन में खिलाड़ियों को
निम्नलिखित कागजात देना होगा:
(क)
नगर निगम या बिहार सरकार दूवारा निर्गत जन्म प्रमाणपत्र
(ख)
खिलाड़ी जिस वर्ग में पढ़ रहे हों उस वर्ग के निचे के तीन वर्गों का
विद्यालय अंक तालिका – उद्धरण के लिए यदि खिलाड़ी वर्ग ९ में पढ़ रहे हैं तो उनको
वर्ग ८, ७ एवं ६ की विद्यालय अंक तालिका देना होगा. जो खिलाड़ी वर्ग १० पास कर लिए
हैं तो उनको बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र देना अवश्यक होगा.
(३) सभी खिलाड़ियों (यदि खिलाड़ी नाबालिक हैं तो उनके
पिता या माता और दुर्भाग्यवश माता-पिता नहीं हैं तो करीबी रिश्तेदार) को एक शपत
पत्र इस आशे का देना होगा कि खिलाड़ी बी.सि.ए. के अतिरिक्त किसी दुसरे एसोसिएशन से
निबंधित नहीं हैं.
·
जो खिलाड़ी सत्र २०१७-१८ में बिहार टीम का हिस्सा रहे हैं और बी.सि.ए.
से निबंधित हैं उनको सभी प्रकार के कागजात जांच से छुट होगा.
(४) यदि
मैच दिन पर किसी खिलाड़ी के विरुद्ध उसके उम्र, अधिवास और निबंधन से सम्बंधित कोई
विरोध होता है तो भी मैच अपने समय से शुरू होगा. विरोध पत्र और खिलाड़ी, जिसके
विरोध में विरोध पत्र दिया गया है, के द्वारा दिया गया जवाब को बी.सि.ए. के द्वारा
जाँच कराया जायेगा. यदि विरोध करने वाली टीम का कथन सत्य पाया गया और वह टीम मैच
हर गयी है तो भी उस टीम को जीता हुआ माना जायेगा और वह टीम जिनके खिलाड़ी के
विरुद्ध आरोप था को हारा हुआ माना जायेगा. विरोध करने वाली टीम को प्रत्येक खिलाड़ी
के लिए १००० रूपये जमा करना होगा जो आरोप सत्य पाए जाने पर लौटा दिया जायेगा.
विरोध पत्र मेजबान एसोसिएशन को देना होगा और उसकी प्रतिलिपि विरोधी टीम के कप्तान
/ कोच / मेनेजर को देना होगा. विरोध पत्र मैच समाप्ती के ३० मिनट तक ही दायर किया
जा सकेगा.
(५) मैच
के नियम:
(क) मैच की एक पारी (फाइनल को छोर कर) ५० ओवर के
होंगे. फाइनल मैच दो दिवसये होंगे.
(ख) मैच
(फाइनल को छोर कर) का समय ०७:०० बजे सुबह से १०:३० बजे पूर्वाहन तक फिर ११:१५ बजे पूर्वाहन
से ०२:४५ बजे अपरहण तक; ४५ मी. का लंच रहेगा.
फाइनल मैच का समय ०७:३० बजे सुबह से १०:३० बजे पूर्वाहन तक, ११:०० बजे
पूर्वाहन से १२:३० बजे अपरहण तक और फिर ०२:३० बजे अपरहण से ०४:३० बजे अपरहण तक.
(१०:३० बजे सुबह से ११:०० बजे पूर्वाहन तक आराम ब्रेक; ग्रीष्म
और लंच ब्रेक १२:३० बजे अपरहण से ०२:३० बजे अपरहण तक)
Note: १. मैच दिन के तापमान को देखते हुए, अंपायर मैच के समय
को इस तरह बदल सकते हैं जिससे खिलाड़ियों को जायदा से जयादा ड्रिंक्स ब्रेक मिले और
मैच को पर्याप्त लाइट रहने तक बढाया जा सकता है.
(ग) टूर्नामेंट समिति के द्वारा मंजूर की गयी बॉल्स
से मैच खेला जायेगा.
६. मेजबान जिला सदस्य को निम्नलिखित वयवस्था करनी
होगी:
(क) दौरा करने वाली टीम के सदस्य और अंपायरों के
रहने की वयस्था, मैच दिन से एक दिन पहले से.
(ख) दौरा करने वाली टीम के सदस्य और अंपायरों को
नास्ता, दिन का खाना एवं रात का खाना का वयवस्था.
(ग) मैच दिन के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी एवं
एनर्जी ड्रिंक्स की वयवस्था.
७. अंपायरों को उनकी पारिश्रमिक का भुगतन मेजबान जिला सदस्य को, अंपायरों
से बिल लेने के बाद करनी है.
८. सभी मैच Mr.
Ved Prakash, Mr. Manoj Kumar, Mr. Ravinder Mohan एवं
Md. Zasim अंपायरों के द्वारा
कराया जायेगा.