bcci-logo

जिला क्रिकेट संघों द्वारा कोच एवं विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के नाम का अग्रसारण |

Posted on 2020-05-24 13:53:47 || Uploaded by Admin

 सभी जिला क्रिकेट संघ के सम्मानित पदाधिकारी गण

वैश्विक महामारी कोरोना के भयावह रूप एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार किए गए लॉक डाउन 4.0 जो 31 मई 2020 तक आदेशित है, एवं सभी तरह के खेल पर भी रोक है, महामारी से बचने का सर्वोत्तम उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है और घर में रहना श्रेयस्कर है, पर अपने को तंदुरुस्त रखना और भी उत्तम है  ।

              घर में रहे, सुरक्षित रहें और पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं तंदुरुस्त  रहें।

सूचना खण्ड ''

"बी.सी.ए. द्वारा जिला कोच के ट्रेनिंग लिए आवेदन"

सर्वप्रथम अपने यहां के आपके जिले के भूतपूर्व खिलाड़ी जो तीन वर्ष से नहीं खेल रहे हो , और जो कोच बनना चाहते हो, और जिन्होंने राज्य  के लिए प्रतिनिधित्व किया हो या कम से कम 10 अंतर जिला मैच खेला हो, ऐसे कम से कम 2 और अधिकतम 3 खिलाड़ियों का नाम उनके पूर्ण विवरण के साथ संलग्न फॉर्मेट को भरकर 31 मई 2020 तक भेजें, ताकि उन्हें बी.सी.सी.आई से मान्यता प्राप्त लेवल 1 कोच के  सानिध्य में रखकर पहले उन्हें ट्रेंड किया जाएगा और उन्हें अपने-अपने जिलों में अपने-अपने विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जा सके, और भविष्य में प्रतिभावान ऐसे कोच को बी.सी.सी.आई. के लिए कोच की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। 

क्रिकेट के मूलभूत विकास में सबसे अंतिम इकाई को अगर अच्छे से प्रशिक्षित किया जाए तो बिहार क्रिकेट में आगामी आने वाले समय में प्रतिभावान खिलाड़ियों की बहुतायत होगी और तब जो टीम चुनी जाएगी वह टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी।

सूचना खण्ड ''

                                                                                                            "पूल औफ प्लेयर्स"

इस बीच बिहार क्रिकेट संघ आगामी सत्र 2020-21 के तैयारी हेतु सभी आयु वर्गों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन एवं प्रोत्साहन हेतु सभी जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों से आग्रह करती है कि, आप अपने जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों को विभिन्न आयु वर्गों के लिए कम से कम 20 और अधिकतम 35 खिलाड़ियों का नाम अग्रसारित करते हुए इस सूचना में संलग्न खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूर्ण विवरण के साथ खिलाड़ियों के फोटो एवं हस्ताक्षर के साथ निम्न निर्देशित ईमेल पर खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र की छाया प्रति , स्कैन प्रति संलग्न करते हुए दिनांक 5 जून 2020 तक अग्रसारित करें।



खिलाड़ियों के विभिन्न आयु वर्गों  के लिए अर्हता / पात्रता तिथि यहां संलग्न की जा रही है:-

1. बालक 16 वर्ष से कम उम्र के लिए - खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 2004 या उसके बाद हुई हो।

2. बालक 19 वर्ष से कम उम्र के लिए - खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 2001 या उसके बाद हुई हो।

3. बालक 23 वर्ष से कम उम्र के लिए - खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 1997 या उसके बाद हुई हो।

4. बालिका 16 वर्ष से कम उम्र के लिए - खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 2004 या उसके बाद हुई हो।

5. बालिका 19 वर्ष से कम उम्र के लिए - खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 2001 या उसके बाद हुई हो।

6. बालिका 23 वर्ष से कम उम्र के लिए - खिलाड़ी जिनका जन्म 01 सितंबर 1997 या उसके बाद हुई हो।

7. हेमन ट्रॉफी के लिए कोई न्यूनतम उम्र या अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है।

8. सीनियर महिला के लिए कोई न्यूनतम उम्र या अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है।

9. बालक के 14 वर्ष से कम उम्र एवं बालिका  के 14 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए जिनका जन्म 1 सितंबर 2006 या उसके बाद हुआ हो।

आप किसी भी खिलाड़ी का नाम एक ही वर्ग में नामांकित करें, पर वह खिलाड़ी आपके किसी भी आयु वर्ग में चयनित हो सकता है, मसलन उपरोक्त वर्गों में आपको 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए नामित खिलाड़ियों को आप उपर के किसी वर्ग में खिला सकते हैं, परंतु ऊपरी वर्ग में नामित खिलाड़ी को उसके नीचे वाले वर्ग में नहीं खिला सकते मसलन 23 वर्ष वाले उम्र के खिलाड़ी को 19 वर्ष के आयु वर्ग में नहीं खिला सकते या 19 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी को 16 वर्ष के आयु वर्ग में नहीं खिला सकते  या हेमन ट्रॉफी के लिए नामित खिलाड़ी को निचले किसी वर्ग में नहीं खिला सकते । इसे थोड़ा और स्पष्ट करें तो यह समझे की हो सकता है कि हेमन ट्राफी में नामांकन के लिए अगर आपके पास कम संख्या में भी खिलाड़ी हो यानी 5 या 7 या 0 तो भी आप हैमन की पूरी टीम नीचे के वर्गों में नामांकित खिलाड़ियों से बना सकते हैं। इस सूची को निश्चित रूप से  05 जून 2020 तक भेजें ताकि अग्रिम कार्यक्रमों में आपके जिले के खिलाड़ी शिरकत कर सकें | 

 अपने को घर में रखते हुए योग और व्यायाम से स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते हैं साथ ही अगर सरकार और प्रशासन का आदेश प्राप्त होता है तो कम समय में ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट (बी.सी.ए. घरेलू क्रिकेट) भी करानी है, इसलिए हमारे सभी खिलाड़ियों को घर में रहकर तंदुरुस्त रहना होगा, इन खिलाड़ियों को अपने संपर्क में रखे और बिहार क्रिकेट संघ से प्राप्त होने वाले अगली निर्देशों को क्रमबद्ध रूप में जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर प्रकाशित होगी, के हिसाब से कार्यक्रम में भाग लेना है। इस योजना में सर्वप्रथम जिले की टीमों को सुदृढ़ करनी है और वहीं से प्रतिभावान खिलाड़ी का जिला संघों द्वारा अग्रसारित होकर अग्रिम प्रक्रियाओं में भाग लेना है। 

प्रयास है कि अगर सरकार की अनुमति और संभावित मानसून को देखते हुए 10 से 15 दिन का भी समय मिलता है तो अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए पूर्ण तैयार रहें, इसीलिए खिलाड़ियों का नाम अग्रसर तय तिथि से पूर्व कर ले और पूर्व में भेजे गए जिला संघ के लिए भेजें गये "एफीलिएशन फॉर्म को भी भर कर भेज दें ( देखें ईमेल दिनांक 10 मार्च 2020 ), ताकि उस में वर्णित आपके बैंक खाता का पूरा डिटेल्स बिहार क्रिकेट संघ को उपलब्ध हो जाए और लॉक डाउन टूटने की प्रथम अपॉर्चुनिटी में जिलों को भेजी जाने वाली राशि निर्गत की जा सके।

आपके यहां से भेजी गई सूची चाहे वह 20 की हो 25 की हो या 35 की हो (यह संख्या सामान्य परिस्थिति में 25 रहती है, पर लॉक डाउन पीरियड में आपने भी ट्रायल नहीं लिया है तो किसी खिलाड़ी के साथ अन्याय ना हो इसीलिए कुछ संख्याएं बढ़ाई गई है।) को जिला क्रिकेट संघ अपनी जिला लीग प्रतियोगिता के आधार पर या आपके जिला को प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार क्रिकेट की टीम में सम्मिलित हुए खिलाड़ियों को टीम को सुदृढ़ बनाने के लिए नामांकित करें, बिहार क्रिकेट संघ उन नामित खिलाड़ियों को दक्ष प्राप्त कोच फिजियो एवं ट्रेनर से प्रशिक्षित करने की भी व्यवस्था करेगी।

संलग्न फॉर्मेट फोटो एवं वांछित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भरना है और इसमें दी गई जानकारियां राज्य क्रिकेट संघ को जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से अग्रसारित कराकर अविलंब भेजना है,  ताकि खिलाड़ियों  का जिला बार पूरा डाटाबेस वेबसाइट पर डाला जा सके ।

 विदित हो बिहार क्रिकेट संघ कि एक पूर्ण क्रियाशील कार्यालय "शैलराज कंपलेक्स पहली एवं दूसरी मंजिल, बिग बाजार के बगल में, बुद्ध मार्ग पटना ८००००१,  में अवस्थित हुई है, जो अभी लौकडाउन में बंद थी जो आपके द्वारा भेजे गए इस फॉर्म को ऑफिस में संरक्षित रखा जाएगा और ऑनलाइन भेजे गए विवरणी को सभी संदर्भित पते पर दिया जाएगा। दिनांक 26  मई  2020 से ऑफिस खोलने की भी योजना है।

आपसे अनुरोध है आप इस उपरोक्त प्लेयर रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं कोच बनने के इच्छुक पूर्व खिलाड़ियों का फॉर्म को अविलंब भरकर निम्नलिखित ईमेल पर अपने जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी से अग्रसारित कराकर भेजने की कृपा करें।

[email protected]     

[email protected]  

[email protected] 

[email protected] 

[email protected]

अग्रसारण की अंतिम तिथि -05.06.2020 खिलाड़ियों के फॉर्म के लिए

एवं कोच बनने के इच्छुक पूर्व खिलाड़ियों का फॉर्म 31 मई 2020 तक

बालक के 14 वर्ष से कम उम्र एवं बालिका  के 14 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए आप सब वृहत एवं सघन प्रक्रिया अपनाकर इस संबर्ग के लिए 50 खिलाड़ियों का चयन कर 31 जुलाई  2020 तक सूची अग्रसारित करें , इसमें पूरा समय लेकर कार्य करें , बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के थिंक टैंक इस आयु वर्ग पर विशेष ध्यान देकर आपके जिले के लिए एवं राज्य टीम के,  लिए एक प्रतिभावान खिलाड़ियों का  प्लेयर्स बैंक तैयार करेगी जिनका प्रशिक्षण समय समय पर बी.सी.ए. के कोच फिजियो एवं ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा | यह भविष्य की एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है |

आईये हम सब मिलकर एक संकल्प लें और बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके रास्ट्रीय पटल पर आने के लिए सहयोग दे एवं तलाश करें

किसी तरह की दिक्कत आने पर बिहार क्रिकेट संघ से संपर्क  स्वच्छंद रूप से संपर्क कर सकते हैं।

संपर्क मोबाइल - 7004542160, 8210642448

सधन्यवाद,



कुमार अरविन्द 
संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव् 
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन