सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री शशि भूषण सिंह द्वारा बी. सी. ए. के विरुद्ध सोशल मीडिया पर लगातार अशिष्ट भाषा का प्रयोग, बी. सी. ए. के नाम पर असंवैधानिक बैठक करना तथा भाग लेना और 26. 06. 2020 की बैठक में भाग लेने हेतु प्रस्तुत (अधिकार पत्र) Authority Letter पर सुपौल जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र झा का जाली हस्ताक्षर करने के आरोपों पर " सदन ने विचारोंप्रांत सर्वसम्मति से श्री शशि भूषण सिंह को बी.सी.ए. की और/ या बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबंध सदस्य संघों की किसी भी गतिविधि में भाग लेने पर अगले 6 वर्षों तक रोक लगाने का निर्णय किया| सदन में जाली हस्ताक्षर के मामले पर गंभीर चिंता जताई तथा सुपौल जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र झा को इस मामले में उचित विधिक कार्रवाई हेतु भी निर्देशित करने का निर्णय किया| बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की छवि धूमिल करने, बी. सी. ए. के नाम पर असंवैधानिक/ अनाधिकारीक आयोजित बैठकों में भाग लेने तथा जिला संघ के अध्यक्ष का जाली हस्ताक्षर बनाने के गंभीर मामले को देखते हुए श्री शशि भूषण सिंह को तत्काल सुपौल जिला क्रिकेट संघ से भी विरमित करने का भी निर्देश देने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया|" सदन ने इस निर्णय की सूचना से माननीय लोकपाल, एथिक्स ऑफिसर तथा सभी संबंधितो को अवगत कराने का भी निर्देश दिया|