bcci-logo

खिलाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31अगस्त 2020 तक बढ़ाई गई।

Posted on 2020-08-14 23:44:22 || Uploaded by Admin

सभी जिला क्रिकेट संघ को सूचनार्थ प्रेषित

विदित हो की कोविड-19 महामारी के कारण एवं बिहार सरकार के निर्देश के कारण कई बार पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है, और अभी अंतिम तिथि 15 अगस्त तक है, इस बीच पुन: 1 से 16 तारीख तक का लॉकडाउन बिहार सरकार ने घोषणा की,  इसके मद्देनजर  पुन: जिला क्रिकेट संघों के मांग पर अंतिम तिथि को दिनांक 31 अगस्त 2020 तक बढ़ाई जाती है।

यह भी विदित हो कि खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए जो मूल सूचना प्रकाशित की गई थी|

 

 उस मूल सूचना में खिलाड़ियों के अहर्ता संबंधी कुछ विवरण दिए गए थे, जो लागू रहेंगे,  परंतु बीसीसीआई ने एक नई नोटिफिकेशन जारी की जो बीसीसीआई के महाप्रबंधक क्रिकेट ऑपरेशन श्री सबा करीम द्वारा बीसीसीआई के सभी सदस्यों को निर्देशित किया गया है, कि जिसकी मूल कॉपी नीचे संलग्न की जा रही है,  और उसका हिंदी अनुवाद भी संलग्न किया जा रहा है, इस दिशा निर्देश के अनुसार  खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण जिला संघ को सुधार कर भेजने की आवश्यकता है, जिस जिला संघ ने भेज दिया है,  वे इसको पुन: सुधार कर भेजें, और जिस जिला संघ ने नहीं भेजा है,  वे इस नोटिफिकेशन के आधार पर अपने आयु वर्ग के खिलाड़ियों को बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार दिनांक 31 अगस्त 2020 तक भेजें।

इस संदर्भ में किसी तरह की जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट संघ के महाप्रबंधक क्रिकेट ऑपरेशन प्रो• सुवीर चंद्र मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं। जिनका दूरभाष (7004542160 / 8544222855) है और ईमेल [email protected]  है।
        

यह भी विदित हो कि बीसीसीआई ने अपना घरेलू क्रिकेट का कैलेंडर प्रकाशित कर दिया है,  और इसके लिए बिहार की टीम का चयन एवं प्रशिक्षण द्वितिय सप्ताह सितंबर से शुरू करने की योजना भी है।

आगामी सत्र के शुभकामनाओं के साथ|
आपका

कुमार अरविंद
संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव
बिहार क्रिकेट संघ


Attachment :-