सूचना
बीसीसीआई के वीनू मांकड अंडर-19 प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बिहार अंडर-19 टीम के गठन के लिए निम्न 8 केंद्रों पर उनके सामने लिखित जिलों के 11-11 खिलाड़ी एक दिवसीय ट्रायल दिनांक 6 .3 .20 21 को प्रातः 9:00 बजे से भाग लेंगे:
1) Mithila
A) Muzaffarpur
B) Madhubani
C) Darbhanga
D) Sheohar
E) Sitamarhi
Venue Muzaffarpur
Contact Person (Mr. Udai Shankar)
Mob.9431813345
2) Central
A) Samastipur
B) Begusarai
C) Khagaria
D) Saharsha
E) Supaul
*Venue Khagaria
Contact Person ( Mr. Sadanand jee)
Mob.7004009889
3) Seemanchal
A) Kishanganj
B) Araria
C) Purnea
D) Katihar
E) Madhepura
*Venue Purnea
Contact Person (Mr. Jayant Kumar)
Mob.7542060444, 7903112535
4)Shahabad
A) Aurangabad
B) Rohtas
C) Kaimur
D) Buxar
E) Bhojpur
Venue Kaimur
Contact Person ( Mr. Rakesh Jee)
Mob. 7992211912
5) Western
A) Saran
B) Siwan
C) E.Champaran
D) W.Champaran
E) Gopalganj
Venue Vaishali
Contact Person (Mr. Prakash Jee)
Mob.9852060200
6) Magadh
A) Sheikhpura
B) Nawadah
C) Nalanda
D) Gaya
Venue Nawadah
Contact Person ( Mr. Manish Jee)
Mob.9934084350
7) Angika
A) Bhagalpur
B) Jamui
C) Banka
D) Munger
E) Lakhisarai
Venue Bhagalpur
Contact Person (Mr. Anand Mishra Jee)
Mob.9431825989
8) Patliputra
A) Patna
B) Arwal
C) Jehanabad
D) Vaishali
Venue Patna
Contact Person (Mr. Praveen Kumar Pranveer)
Mob.9748577562
Note:- 1) प्रत्येक जिले से अअधिकतम 11 खिलाड़ी, जिसमें राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी भी सम्मिलित है, को trial मे अनुमति दी जायेगी। जिला संघों के अधिकृत मेल द्वारा प्रेषित/अनुशंसित खिलाड़ी ही मान्य होगे। 8 केंद्रों से 15 15 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें दो फूल में बांटकर पटना के मोइनुल हक स्टेडियम, था जगजीवन स्टेडियम खगोल में ट्रायल मैच 8.03. 20 21 से 16.03. 20 21 तक खेला जाएगा।
2) आठ केंद्रों पर भाग लेने वाले जिला संघों से अनुरोध है कि अपने अपने जिले के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी (एक-एक) को चयनकर्ता के रूप में नाम अनुशंसित करें।
3) सभी आठ केंद्रों पर बीसीए एक-एक सर्वेक्षक भी भेजेगी जो चयन प्रक्रिया में सम्मिलित रहेंगे।
4) ट्रायल तथा ट्रायल मैच में सफेद गेंद का प्रयोग होगा।
5) कट ऑफ डेट
6) अनुशंसित अधिकतम 11 खिलाड़ियों तथा अनुशंसित एक पूर्व खिलाड़ी(चयनकर्ता) के नामों की सूची[email protected] और biharcricketassociation.com पर दिनांक 4. 03. 2021 के शाम 7:00 बजे तक निश्चित रूप से भेजने की कृपा करें।
7) जिलों द्वारा अनुशंसित 11 खिलाड़ी अपना covid टेस्ट करा के रिपोर्ट के साथ जाना है।
8) बीसीए पोर्टल दिनांक 3.03 .2011 और 4.03. 2011 को शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा।
9) खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएंगे।