bcci-logo

सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा वेबीनार कम इंटरेक्शन सेशन का आयोजन हेतु।।

Posted on 2021-05-19 21:36:27 || Uploaded by Admin

महत्वपूर्ण सूचना


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा वेबीनार कम इंटरेक्शन सेशन का आयोजन किया जा रहा है, इसमें बिहार क्रिकेट से निबंधित सभी खिलाड़ी तथा बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े सभी जिला संघों से अग्रसारित किए गए उदीयमान खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।


इस वेबीनार के संबंध में खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को नीचे के लिंक पर अपना जानकारी उपलब्ध कराना है और उन्हें उनके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर वैबिनार के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिसे ससमय उपस्थित होकर उस ज्ञानवर्धक सत्र का लाभ खिलाड़ी प्राप्त कर सकेंगे। ज्ञातव्य हो कि प्रत्येक सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को दोपहर के 1:00 बजे से वेबिनार आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रत्येक दिन 3 सत्र आयोजित किए जाएंगे और प्रत्येक सत्र के बीच में 20 मिनट का अवकाश होगा।


इस वेबीनार कम इंटरेक्शन सेशन में सभी खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े फिजियोथेरेपिस्ट ट्रेनर्स , कोचेस के द्वारा ट्रेनिंग तथा क्रिकेट से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी, स्पोर्ट साइकोलॉजिस्ट, न्यूट्रीशनिस्ट तथा अंतर्राष्ट्रीय कोचेस के द्वारा खेल तथा फिटनेस की बारीकियों तथा नए टेक्निक्स और इक्विपमेंट्स की जानकारी दी जाएगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपने सभी जिला संघों के पदाधिकारियों से निवेदन करता है, कि वह अपने जिला संघ से जुड़े खिलाड़ियों को फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने के लिए प्रेरित करें, तथा खुद भी आयोजक के तौर पर रजिस्टर करें, वैश्विक महामारी कोरोना के समय में बिहार क्रिकेट के द्वारा क्रिकेट के विकास के लिए यह प्रयास किया जा रहा है, इसमें खिलाड़ियों को हो रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा की जाएगी तथा जल्द से जल्द उनकी तकनीकी सारी समस्याओं को समाधान करके बिहार क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिए सारे कदम उठाए जाएंगे, यह वेबीनार उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जिला संघ तथा बिहार क्रिकेट से जुड़े हर व्यक्ति के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है, धन्यवाद।


वेबिनार में भाग लेने हेतु निम्नलिखित लिंक का प्रयोग करें एवं अपनी पूरी विवरणी शुक्रवार दिनांक 21  May 2021 तक जानकारी दें:

https://forms.gle/o5WHaMWzVEQhD7FK9 


कृते 

बिहार क्रिकेट संघ